मंदिर में 50 हजार गुप्त दान की बात कहकर बदमाश ले गया महिला की सोने की दो चूड़ियां

जयपुर, 5 अप्रैल (हि.स.)। जवाहर नगर थाना इलाके में एक बदमाश ने मंदिर में 50 हजार के गुप्त दान की बात कहकर महिला की सोने की दो चूड़ियां ले गया। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

पुलिस के अनुसार जवाहर नगर निवासी कौशल्या ने मामला दर्ज करवाया कि वह तत्कालेश्वर महादेव मंदिर गई थी। मंदिर में उसके पास एक व्यक्ति आया और कहा कि वह मंदिर में 50 हजार रुपये का गुप्त दान करना चाहता है, लेकिन दान से पहले रुपयों को सोने की वस्तु से छूना चाहता हूं। इस पर महिला ने उसे कहा कि उसके कंगन सोने के है। बदमाश ने महिला को सोने के कंगन उतार कर देने को कहा। इसके बाद बदमाश ने सोने के कंगन और कुछ रुपयों को एक रुमाल में लपेट कर महिला की सोने की चेन उतरवा कर उससे बांध दी और महिला को देते हुए कहा कि मेरे जाने के बाद इस गांठ को खोलकर देखना और मंदिर में चढ़ा देना। महिला ने बदमाश के जाने के बाद रुमाल को खोलकर देखा तो उसमें कुछ भी नहीं मिला। कागजों के साथ कुछ कंकड रखे मिले। ठगी का अहसास होने पर महिला अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। इस पर महिला ने परिजनों ने बदमाश को आस-पास खोजा और फिर थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। मामला 3 अप्रैल की शाम सवा सात बजे की है। पुलिस हुलिए के आधार पर बदमाश का रिकॉर्ड खंगाल रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर