कृषि मंत्री ने किया इसराना अनाज मंडी का औचक निरीक्षण

पानीपत, 23 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने बुधवार की शाम इसराना की नई अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया। मंत्री ने मंडी में किसानों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस मौके पर मंडी एसोसिएशन ने मंडी से संबंधित समस्या भी मंत्री के समक्ष रखी।

कृषि मंत्री ने कहा कि मंडी में किसी भी तरह की सुविधाओं में कमी नहीं आनी चाहिए ।

एजेंसियां किसानों की फसल की सही तरह से खरीद करें। लिफ्टिंग में तेजी लाएं । मंडी सचिव पवन नागपाल ने बताया कि कृषि मंत्री ने मंडी की सड़कों का निरीक्षण भी किया। मंडी में गन्दगी को देखकर मंडी में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए।

किसानों ने मंत्री को मंडी के सामने वाले कट को खुलवाने, मंडी में आरसीसी की सड़के बनवाने की अपील की।

इस मौके पर महावीर डीएमईओ, मंडी सचिव पवन नागपाल, रामकरण

सुरेंद्र, वीरेंद्र, मलिक, परवीन, ऋषिपाल हैफेड , सुमित एच डब्ल्यू सी, विकास ,संजीत ,आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर