गुरुग्राम: अनिल विज बोले...मिलेनियम टाउन का बस स्टैंड देखकर निराश हुआ
- Admin Admin
- Jan 08, 2025
-बोले, जब तक नया बस स्टैंड नहीं बनता, यहां सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी
-हरियाणा राज्य परिवहन विभाग जल्द ही 750 बसें खरीदेगा
गुरुग्राम, 8 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि मैं मिलेनियम टाउन का बस स्टैंड देखने आया। देखकर बहुत निराशा हुई। जिस शहर की चर्चा सारे विश्व में होती है, उसके बस स्टैंड के ये हालात हैं। उन्होंने कहा कि जब तक नया बस स्टैंड नहीं बन जाता, तब तक यहां पर सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी, ताकि यात्रियों और स्टाफ को कोई परेशानी ना हो।
परिवहन मंत्री अनिल विज ने बुधवार को यहां के बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि गुरुग्रामवासियों को एक बेहतरीन अति-आधुनिक मिलेनियम बस अडडा बनाकर दिया जाएगा, जिसमें सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं सवारियों के लिए उपलब्ध होंगी। विज ने कहा कि हम जल्द ही 750 बसें खरीदने जा रहे हैं। सभी बसों का फिटनेस करने लिए इलैक्ट्रानिक सेंटर शायद यहां पर बनाया जा सकता है। अनिल विज ने हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक प्रदीप कुमार को बस अड्डे में साफ-सफाई के लिए निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने गुरुग्राम में नए बस अड्डे के लिए जमीन ले ली है। इस बस अड्डे को तैयार करने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाई जा रही है और जल्द ही नए बस अड्डे पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नए बस अड्डे को बनने में समय लगेगा और तब तक इसी जगह पर सभी सवारियों को सभी प्रकार की उपयुक्त सुविधाएं मिलें, यहां पर साफ-सफाई हो, पीने का पानी मिलें, ताकि लोग यहां से किसी प्रकार से बीमारियां न लेकर जा सकें। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम बस अड्डे पर सवारियों की सुविधा के लिए यदि कोई ओर भी सुविधाओं को जोडऩा होगा तो महाप्रबंधक मुझे एक प्रस्ताव बनाकर भेंजें, ताकि लोगों को यहां पर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
बस अड्डे के बाहर बस खड़ी मिले तो थाने ले जाएं एसएचओ
बस अड्डे के बाहर अतिक्रमण को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने आज यहां के संबंधित एसएचओ को निर्देश दिए हैं कि यदि बस अडडे के बाहर कोई बस खड़ी मिलें तो उसे तुरंत थाने में ले जाया जाए। अनिल विज ने कहा कि किसी भी बस अड्डे पर अनअप्रव्ड चीजें नहीं बेचने दी जाएगी।
निरीक्षण के दौरान मंत्री विज ने गुरुग्राम के महाप्रबंधक प्रदीप कुमार को निर्देश दिए कि पूरे बस अड्डे की सफाई करवाई जाए। वैक्यूम क्लीनर मशीन से ये रोजना बस अड्डा साफ होना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा