कुमाऊं विश्वविद्यालय ने बिना परीक्षा आवेदन पत्र भरे व शुल्क जमा किये ही दिला दी परीक्षा, अब कर रहा अनुरोध
- Admin Admin
- Jan 02, 2025
नैनीताल, 02 जनवरी (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने अपनी विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं में कुछ ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल कर लिया जिन्होंने परीक्षा का न ही आवेदन पत्र भरा था और न ही परीक्षा का शुल्क ही जमा किया था। ऐसे परीक्षार्थियों से अब कुमाऊं विश्वविद्यालय परीक्षा आवेदन पत्र भरने व शुल्क जमा करने का अनुरोध कर रहा है।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलसचिव मंगल सिंह मंद्रवाल ने शुक्रवार को प्रेस को जारी
बयान में कहा है कि 5 दिसंबर 2024 को बिना परीक्षा आवेदन पत्र भरे व शुल्क जमा किये भी परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दे दी गयी थी। ऐसे परीक्षार्थियों के लिये परीक्षा आवेदन पत्र भरने व शुल्क जमा करने के लिये विश्वविद्यालय के द्वारा अब 2 से 5 जनवरी तक पोर्टल को पुनः खोला जा रहा है। ऐसे परीक्षार्थियों से परीक्षा आवेदन पत्र भरने व शुल्क जमा करने का अनुरोध करते हुए कुलसचिव की ओर से कहा गया है कि अन्यथा उनका परीक्षाफल घोषित नहीं किया जाएगा। यह भी कहा है कि ऐसे परीक्षार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र को समर्थ पोर्टल पर सत्यापित किया जाना भी आवश्यक होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी