कुमाऊं विश्वविद्यालय में नव प्रवेशित छात्रों के लिए दीक्षारंभ समारोह आयोजित

नैनीताल, 12 अगस्त (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल में सोमवार को वाणिज्य विभाग द्वारा नया प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत ने विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रमोद अग्रवाल गोल्डी और अन्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. रावत ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के लिए प्रारंभ की गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और छात्र-छात्राओं को उत्तराखंड की भाषा और सांस्कृतिक परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

विशिष्ट अतिथि डॉ. गोल्डी ने वाणिज्य विभाग में अपने अध्ययन के दिनों को याद करते हुए विद्यार्थियों को अपनी स्वरचित कविताओं से प्रेरित किया। संयोजक एवं वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी ने कार्यक्रम की रूपरेखा और महत्त्व पर प्रकाश डाला।

इस आयोजन में डॉ. आरती पंत, डॉ. विजय कुमार, रितिशा शर्मा ने विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम के दाैरान अतिथियाें ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं काे पुरस्कार और प्रमाण पत्र भी वितरित किए।

हस्त निर्मित राखी प्रतियोगिता में सिमरन, मंतशा अहमद, रोशनी कठायत और प्राची भंडारी तथा निबंध प्रतियोगिता में भूमिका राणा, प्रदीप्ति वल्दिया, प्रिया भंडारी व कंचन बिष्ट को प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार दिये गये। इसी तरह व्यावसायिक मॉडल प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से करण सेतिया, पूजा, धीरज व प्रदीप्ति की टीम को प्रथम, निहारिका, संस्कृति, कृतिका व प्रियांशी को द्वितीय, सानिया, सुनीक्षा, कृतिका व प्रियांशी को तृतीय और राकेश पोद्दार, अपूर्वा, आराधना, जिज्ञासा, नैंसी व निहारिका की टीम को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुए।

इस अवसर पर डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. चित्रा पांडे, कला संकायाध्यक्ष प्रो. पदम सिंह बिष्ट, कुलानुशासक प्रो. एचसीएस बिष्ट, प्रो. चंद्रकला रावत, प्रो. निर्मला ढैला, डॉ. शशि पांडे, डॉ. किरण तिवारी, डॉ. हरिप्रिया पाठक, डॉ. गगन दीप होथी, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. आरती पंत, डॉ. विजय कुमार, डॉ. ममता जोशी, डॉ. निधि वर्मा और बिशन आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / सत्यवान

   

सम्बंधित खबर