
हरिद्वार, 13 मई (हि.स.)। हरिद्वार में आगामी 2027 में होने वाले कुंभ की तैयारी में प्रदेश सरकार गंभीरता से जुट गई है। आज नवनियुक्त मेला अधिकारी सोनिका सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार संभालने के तुरंत पश्चात उन्होंने अधिकारियों से वार्ता कर मेले की व्यवस्थाओं के संदर्भ में विचार विमर्श किया और स्थलीय निरीक्षण भी किया।
बाद में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कुंभ 2027 मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। सुरक्षित स्वच्छ तथा हरित कुंभ की परिकल्पना के दृष्टिकोण से सारी व्यवस्थाएं व प्लानिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले में होने वाले स्थाई और अस्थाई कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण हो इसके लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा, क्राउड मैनेजमेंट और ट्रैफिक मेला प्रशासन की प्राथमिकताओं में से एक है। इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला