कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन : सुबह 11 बजे तक 28.54 % मतदान

कुंदरकी में कुल मतदाता 384676 में से 108632 मतदाताओं ने किया मतदान

मुरादाबाद, 20 नवम्बर (हि.स.)। कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन में बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे तक 28.54 फीसदी मतदान हो गया है। विधानसभा में कुल मतदाता 384676 में से 108632 मतदाताओं ने मतदान कर दिया।

कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह से मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक कुल 13.61 प्रतिशत और सुबह 11 बजे तक 28.24 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। शुरुआती घंटों में मतदान की गति धीमी रही लेकिन समय के साथ मतदाताओं में उत्साह बढ़ता नजर आ रहा है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन और चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। मतदान के दौरान विभिन्न बूथों पर राजनीतिक दलों के एजेंट भी सक्रिय नजर आए। सुबह के समय ठंड के कारण मतदान केंद्रों पर भीड़ कम रही। जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी की उम्मीद है।

वहीं सपा उम्मीदवार हाजी रिजवान ने प्रशासन पर मतदान एजेंट नहीं बनने देने का और पुलिस पर बूथों पर स्वयं वोट डालने का आरोप लगाया। हाजी रिजवान ने कहा कि पूरी विधानसभा में सुबह से तांडव मचा हुआ है। इस पर जिलाधिकारी अनुज सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान चल रहा है। हमारे सभी पीठासीन अधिकारियों से बात हो रही है। कहीं भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर