जमीन कब्जाने के मामले में फरार हरेन्द्र मसीह पर एक लाख का इनाम, घर की हुई कुर्की 

— करोड़ों की सरकारी जमीन का फर्जी तरीके से किया था पॉवर आफ अटॉर्नी

कानपुर, 26 अक्टूबर (हि.स.)। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में करीब एक हजार करोड़ रुपये की जमीन कब्जाने के मामले में पुलिस ने फरार हरेन्द्र मसीह पर इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये से एक लाख रुपये कर दी है। हरेन्द्र पर आरोप है कि सरकारी जमीन का फर्जी तरीके से पॉवर आफ अटॉर्नी किया था।

डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में मैरी एंड मैरीमैन स्कूल कम्पाउंड की सरकारी जमीन पर बीते 28 जुलाई को कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित अपने साथियों के संग कब्जा करने का प्रयास किया था। मामले में उसी दिन संबंधित लेखपाल विपिन कुमार और कम्पाउंड में रहने वाले सैमुअल गुरुदेव सिंह की तहरीर पर दो मुकदमे कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित सहित 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस प्रकरण में अब तक 11 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट लगा दी गई है और दो आरोपित हरेन्द्र मसीह व मोहित वाजपेयी फरार हैं। हरेन्द्र मसीह मामले में मुख्य आरोपी है और इसी ने अवनीश दीक्षित को फर्जी पॉवर आफ अटॉर्नी दिया था। हरेन्द्र के घर पर कुर्की की कार्रवाई कोतवाली पुलिस ने की है और इनाम 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपया किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह

   

सम्बंधित खबर