एलएंडटी मुंबई ओपन: मैरिनो ने अंतिम-16 में जगह बनाई; सवांगकेव, क्रुनिक ने किया प्रभावित
- Admin Admin
- Feb 03, 2025
मुंबई, 3 फ़रवरी (हि.स.)। मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में जारी एलएंडटी मुंबई ओपन डब्ल्यूटीए 125 सीरीज के तीसरे दिन सोमवार को काफी रोमांच और उतार-चढ़ाव भरे मुकाबले देखने को मिले। कनाडा की दूसरी वरीयता प्राप्त रेबेका मैरिनो ने जहां अंतिम-16 दौर में जगह बनाई, वहीं भारत की सहजा यामालापल्ली को लैनलाना तरारुडी से हार मिली।
कनाडा की रेबेका मैरिनो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चेक गणराज्य की सारा बेजलेक को 6-0, 6-2 को सीधे सेटों से हराया। अपने शक्तिशाली ग्राउंडस्ट्रोक और प्रभावशाली सर्विस के साथ, मैरिनो ने अंतिम 16 दौर में जगह बनाई और खिताब की दावेदार के रूप में अपनी साख को फिर से पुख्ता किया।
अंतिम 32 दौर के एक अन्य मुकाबले में, थाईलैंड की मनंचया सवांगकेव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्लोवेनिया की दलिला जकुपोविक को 6-3, 6-1 से हराया। सावांगकेव के आक्रामक खेल और सामरिक सटीकता ने जकूपोविक को मैच में पैर जमाने के लिए संघर्ष करना पड़ा।
सर्बिया की एलेक्जेंड्रा क्रूनिक ने भी अपने अनुभव का उपयोग करते हुए क्रोएशिया की पेट्रा मार्सिंको को 6-4, 6-2 से हराया। क्रूनिक की निरंतरता और बेहतरीन शॉट चयन ने उन्हें निर्णायक जीत दिलाई।
भारत की सहजा यामालापल्ली हालांकि घरेलू उम्मीदों को जिंदा नहीं रख पाईं और थाईलैंड की लैनलाना तरारुडी से हार गईं। दूसरे सेट में शानदार वापसी के बावजूद यामालापल्ली आखिरकार 6-3, 4-6, 6-1 से हार गईं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे