महिला डिग्री कॉलेज कठुआ में बसंत पंचमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

कठुआ 03 फरवरी (हि.स.)। गवर्नमेंट महिला डिग्री कॉलेज कठुआ में बसंत पंचमी का त्योहार कॉलेज परिसर में बहुत ही हर्षोल्लास और मौज-मस्ती के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सावी बहल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या एवं समस्त स्टाफ सदस्यों द्वारा सरस्वती पूजा के साथ हुई। प्राचार्य ने इस विशेष दिन पर छात्रों को अपनी संस्कृति के बारे में जागरूक करने के लिए सांस्कृतिक समिति द्वारा की गई पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से विद्यार्थी राष्ट्र की समृद्ध परंपरा से परिचित होते हैं। छात्रों और कर्मचारियों ने बसंत पंचमी की थीम पर भक्ति गीत प्रस्तुत किए। समारोह में सभी वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. इंद्रजीत कौर, प्रोफेसर अश्वनी शर्मा, डॉ. बबीता महाजन, डॉ. दीपशिखा, डॉ. रचना सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित थे। अंत में स्टाफ और विद्यार्थियों के बीच प्रसाद वितरित किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

   

सम्बंधित खबर