हिसार : मानवता की भलाई के लिए कार्य करती है रेडक्रॉस : प्रो. नरसी राम बिश्नोई

हिसार, 3 फरवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

विद्यार्थियों की दस सदस्यीय टीम जिला स्तरीय रेडक्रास प्रशिक्षण शिविर में भाग लेगी।

यह शिविर सात फरवरी तक हिसार के राजकीय महाविद्यालय होगा।

भाग लेने वाली टीम के विद्यार्थी सोमवार सुबह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.

नरसीराम बिश्नोई से मिले। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। कुलपति

ने यूथ रेडक्रॉस टीम को शुभकामनाएं दी तथा शिविर में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित

किया। उन्होंने कहा कि रेडक्रास मानवता की भलाई के लिए कार्य करती है। रेडक्रास के

स्वयंसेवकों का राष्ट्र निर्माण में अह्म योगदान है।

कुलसचिव विनोद छोकर ने भी स्वयंसेवकों का उत्साह वर्धन किया। विश्वविद्यालय

के युथ रेडक्रॉस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. महावीर प्रसाद ने बताया कि विश्वविद्यालय

की रेडक्रॉस टीम समय-समय पर राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय तथा विश्वविद्यालय स्तर पर होने

वाले कार्यक्रमों में भाग लेती रहती है। इस अवसर पर यूथ रेडक्रॉस के फील्ड कोऑर्डिनेटर

सुरेंद्र श्योराण भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर