जालौन, 4 फ़रवरी (हि.स.)। जालौन के कोतवाली क्षेत्र में एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। घर में अंधेरा होने पर बल्व जलाकर उसे एक जगह से दूसरी जगह टांगने का प्रयास किया तभी करंट प्रवाहित होने के चलते सुरेन्द्र करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। इस दौरान उसकी मौत हो गई।
बता दें कि कोंच कोतवाली क्षेत्र के गोखले नगर निवासी सुरेंद्र राठौर (20) मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। मंगलवार को वह थाना क्षेत्र के आजाद नगर स्थित इस्लाम के घर निर्माण कार्य में सहयोग करने गया था। उसे राज कारीगर संदीप साथ लेकर गया था। बताया जा रहा है कि सुरेन्द्र ने काम के दौरान कमरे में अंधेरा होने पर बल्व जलाकर उसे एक जगह से दूसरी जगह टांगने का प्रयास किया तभी करंट प्रवाहित होने के चलते सुरेन्द्र करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। किसी तरह अन्य मजदूरों ने उसे तार से अलग किया। इसके बाद उसे नगर स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में रोना-पीटना मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा है। कोतवाल अरूण कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा