मीरजापुर, 25 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद में पड़री थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह रेलवे ट्रैक पर कार्यरत एक मजदूर की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
थानाध्यक्ष पड़री ने बताया कि आज सुबह लगभग 9:40 बजे इलाके से गुजरने वाले रेल ट्रैक की डाउन लाइन पर निर्माण एवं मरम्मत कार्य किया जा
रहा था। यहां पोल नंबर 718/8 के पास भरत रावत (40) निवासी ददरी, थाना बहरी, जिला सीधी (मध्य प्रदेश) अपनी पत्नी नीलू देवी के साथ ट्रैक किनारे कार्य कर रहे थे। इस दौरान अचानक ट्रैक पर आई ट्रेन की चपेट में आकर भरत रावत की मौके पर ही मौत हो गई। घटना देख पत्नी के हाेश
उड़ गए।
घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मंडलीय चिकित्सालय भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



