मजदूर ने पेड़ से लगाई फांसी, मौत

हमीरपुर 7 मई (हि.स.)। बुधवार को सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम बिदोखर मेदनी में एक मजदूर ने अज्ञात कारणों के चलते बबूल के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक अविवाहित था और मजदूरी करके भरणपोषण करता था।

बिदोखर मेदनी निवासी राजू सिंह 45 वर्ष के नाम ढाई बीघा कृषि योग्य भूमि थी। यह खेती-बाड़ी के साथ मजदूरी करता था। बुधवार को यह घर से खेत जाने की बात कहकर निकला था। खेतों में पहुंचने के बाद इसने बबूल के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खेतों में पहुंचे किसानों ने इसे फांसी पर लटकता देखकर परिजनों को सूचित किया। मृतक के बड़े भाई वंशलाल सिंह ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वंशलाल सिंह ने बताया कि मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। सबसे छोटे भाई छोटेलाल सिंह की पूर्व में मौत हो चुकी है। अब बंसलाल सिंह के अलावा गोविंद सिंह ही बचे हैं। थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आत्महत्या के कारणों की जांच कराई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

   

सम्बंधित खबर