लखनपुर पुलिस ने चोरी का मामला सुलझाया, मोटरसाइकिल बरामद, दो चोर गिरफ्तार

Lakhanpur police solved the theft case, recovered the motorcycle, arrested two thieves


जम्मू 19 मई । जिले में सक्रिय वाहन चोरों के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के क्रम में एसएसपी कठुआ की समग्र निगरानी में कठुआ पुलिस ने लखनपुर थाना अधिकार क्षेत्र में 01 मोटरसाइकिल बरामद कर 02 चोरों को गिरफ्तार करके एक चोरी का मामला सुलझाया है।

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता बलबीर सिंह पुत्र चैन सिंह निवासी करड़ोह तहसील जिला कठुआ की लिखित शिकायत की कि उसकी मोटरसाइकिल बसोहली मोड़ लखनपुर से चोरी हो गई है जिसके संबंध में पुलिस स्टेशन लखनपुर में मामला दर्ज किया गया था। गहन जांच के बाद एसएचओ पुलिस स्टेशन लखनपुर के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन लखनपुर की पुलिस टीम ने दो संदिग्धों बाग हुसैन पुत्र जहूर अहमद निवासी चक बाघा तहसील नगरी कठुआ मौजूरा निवासी कल्याणपुर और शरीफ पुत्र लियाकत अली निवासी नरोट जैमल सिंह तहसील पठानकोट मौजूदा निवासी मालपुर तहसील व जिला पठानकोट को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया।

पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने उक्त चोरी के मामले में अपनी संलिप्तता कबूली और चोरी की गई मोटरसाइकिल का स्थान बताया। इसके बाद वाहन को जब्त कर लिया गया और दो आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

---------------

   

सम्बंधित खबर