यूपी कैटेट 2025 प्रवेश परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि सात मई : कुलसचिव
- Admin Admin
- Apr 09, 2025

कानपुर, 09 अप्रैल (हि. स.)। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय इस बार यूपीकैटेट 2025 प्रवेश परीक्षा का आयोजन कर रहा है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मई 2025 है। यह जानकारी बुधवार को विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर पी के उपाध्याय ने दी।
कुलसाचिव ने बताया कि जबकि ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 8 मई 2025 है। आवेदन पत्र संशोधन की तिथि 9 से 14 मई है। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि 27 मई 2025 है।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉक्टर खलील खान ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालयों से संबंधित प्रवेश परीक्षाएं 11 एवं 12 जून को संपादित होंगी। जबकि परीक्षा परिणाम 23 जून 2025 को घोषित होगा, उन्होंने कहा है कि काउंसलिंग की संभावित तिथि 27 जून 2025 से शुरू होगी।
डॉक्टर खान ने छात्र-छात्राओं को सलाह दी है कि वे विश्वविद्यालय एवं यूपीकैटेट 2025 की अधिकारिक वेबसाइट का अद्यतन अवलोकन करते रहें।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद