डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज : देश भर के गेस्ट्रोलॉजिस्ट का गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल विकारों के प्रबंधन पर विचार विमर्श
- Admin Admin
- Mar 19, 2025

जोधपुर, 19 मार्च (हि.स.)। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार दाधीच के नेतृत्व में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल विकारों के प्रबंधन पर आधारित प्रतिष्ठित जीआरआईपी सम्मेलन 2025 का आयोजन एक निजी होटल में किया गया जिसमें देशभर के शीर्ष गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट, हेपेटोलॉजिस्ट, शोधकर्ता और युवा डॉक्टरों ने भाग लिया।
इस आयोजन में एपीआई पाली और जोधपुर चैप्टर का भी विशेष सहयोग रहा। इस सम्मेलन ने देशभर के 150 से अधिक चिकित्सकों को उन्नत वैज्ञानिक जानकारी प्रदान की। सम्मेलन का उद्देश्य जठरांत्र (गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल) विकारों के प्रबंधन में नवीनतम अनुसंधान, उपचार तकनीकों और चिकित्सा नवाचारों को साझा करना था। सम्मेलन में विभिन्न सत्रों के माध्यम से चिकित्सकों को उन्नत वैज्ञानिक जानकारी प्रदान की गई, जिससे उन्हें अपने नैदानिक अभ्यास में नए दृष्टिकोण अपनाने में मदद मिलेगी। सम्मेलन देशभर के चिकित्सा विशेषज्ञों का एक उत्कृष्ट मंच बना, जिसमें हेपेटोलॉजी, एंडोस्कोपी, लिवर सिरोसिस, जीआई ब्लीडिंग और एआई-सहायता प्राप्त डायग्नोस्टिक्स पर विस्तार से चर्चा हुई। सम्मेलन में डॉ. अजय कुमार, डॉ. शिव कुमार सरिन, डॉ. विवेक सरस्वत, डॉ. कौशल मदान, डॉ. राजेश पुरी, डॉ. विनीत अहूजा ने शोध पत्र प्रस्तुत किए। सम्मेलन के समापन सत्र में डॉ. मैथ्यू फिलिप ने सभी प्रतिभागियों का फीडबैक लिया और चर्चा किए गए महत्वपूर्ण विषयों को संक्षेप में प्रस्तुत किया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश