
भारत के लिए फ्यूचर रेडी वर्कफोर्स तैयार करेगा अडानी ग्रुप
अहमदाबाद, 19 मार्च (हि.स.)। अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सेवा भावना के अनुरूप भारत के कार्यबल को मजबूत करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी पहल शुरू की है। इस पहल के तहत देश की सबसे बड़ी ‘स्किल एंड एम्प्लॉय’ योजना पेश की गई है, जो 'मेक इन इंडिया' अभियान को समर्पित है। इसका उद्देश्य भारत के लिए फ्यूचर रेडी वर्कफोर्स तैयार करना है।
अदाणी स्किल्स एंड एजुकेशन ने इंडो-जर्मन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईजीसीसी) के साथ एक समझौता किया है। इसके माध्यम से अदाणी समूह ग्रीन एनर्जी, मैन्युफैक्चरिंग, हाई-टेक सेक्टर, प्रोजेक्ट एक्सीलेंस और इंडस्ट्रियल डिज़ाइन सहित विभिन्न उद्योगों के लिए एक कुशल प्रतिभाओं का एक पूल तैयार करेगा। इस विज़न को साकार करने के लिए अदाणी परिवार ने 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च करने का संकल्प लिया है, जिससे मुंद्रा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का संस्थान और फिनिशिंग स्कूल स्थापित किया जाएगा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य भारत के तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा से जुड़े छात्रों का चयन कर उन्हें उद्योगों की आवश्यकताओं और करियर लक्ष्यों के अनुरूप प्रशिक्षण देना है। प्रमाणन प्राप्त करने के बाद इन छात्रों को अदाणी समूह या अन्य संबंधित क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मिलेंगे, जिससे वे पहले दिन से ही उद्योग के लिए पूरी तरह तैयार होंगे।
इस संबंध में अदाणी स्किल्स एंड एजुकेशन के सीईओ रोबिन भौमिक ने कहा कि यह साझेदारी हमारे समूह के उच्चस्तरीय तकनीकी प्रतिभा विकसित करने के मिशन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करना है। इस पहल के माध्यम से हम अकादमिक गुणवत्ता, प्रमाणन-आधारित शिक्षण पद्धतियों और छात्र व फैकल्टी एक्सचेंज कार्यक्रमों में व्यापक रूप से भाग लेंगे। हमारा लक्ष्य भारत के युवाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रायोगिक शिक्षा को लागू करना है, जिससे वे पहले दिन से ही उद्योग में योगदान देने के लिए तैयार हो सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय