सोनीपत: पेंशन काटने के विरोध में भूख हड़ताल पर वकील व सामाजिक कार्यकर्ता
- Admin Admin
- Dec 30, 2024
सोनीपत, 30 दिसंबर (हि.स.)। साेनीपत में प्रशासन द्वारा अलग-अलग श्रेणियाें के लाेगाें की पेंशन काटने के विराेध में साेमवार काे सुभाष चौक पर अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे। नकीन
मेहरा ने कहा कि सरकार के द्वारा पेंशन वेरिफिकेशन के नाम पर बुजुर्ग, विधवा महिलाओं
व विकलांग लोगों की पेंशन को काटने की नीयत से वेरिफिकेशन करवाई जा रही है। यह सरासर
गलत है। इसके विरोध में हम सुभाष चौक कुलदीप खासा, कृष्णा बुमरा,योगेश शर्मा, जय भगवान
एडवोकेट एक दिवसीय भुख हड़ताल पर बैठे हैं। सरकार पेंशन को काटना बंद करे वरना इसका
खामियाजा आपकी सरकार को भुगतना पड़ेगा और हम इस आंदोलन को ओर तेज गति देने का काम करेंगे।
अधिवक्ता नकीन मेहरा ने कहा कि पेंशन वेरीफिकेशन यदि सरकार को करनी है तो बैंक में
वेरीफिकेशन करवाये इस प्रकार घर से दूर 3-4 किलोमीटर की दूरी पर वेरीफिकेशन सेंटर बना
कर बुजुर्ग विकलांगो को परेशान किया जा रहा है। यदि एक भी बुजुर्ग ,विकलांग व विधवा
महिला की पेंशन गलत रुप से काटी गई तो बड़े स्तर पर सभी बुजुर्ग विकलांग लोगो के साथ
लेकर एक अनिश्चित कालीन अनशन पर हम सभी साथी इसी सुभाष चौक सोनीपत पर बैठेंगे। अलग
अलग संस्थाओं के लोगों ने समर्थन दिया। आम आदम
पार्टी नेता विमल किशोर, सुमित शर्मा एडवोकेट, डॉ सतबीर निर्वाण, हंसराज प्रधान, आज़ाद
भलसी, चांद राम प्रधान, प्रधान नरेंद्र लोहट, नवनीत,विकाश प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना