
पौड़ी गढ़वाल, 25 अप्रैल (हि.स.)। लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने क्षेत्र में वृहद स्तर पर बाहरी लोगों का सत्यापन अभियान चलाया। थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल के नेतृत्व में सात अलग-अलग टीमों ने थाना क्षेत्र में वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया। जहां पर पुलिस के द्वारा बाहरी क्षेत्रों से आकर मोहनचट्टी, घुटूघाट, कुनाऊ,जोंक गांव ओर नीलकंठ क्षेत्र में बने रिजॉर्ट्स ओर मकानों में रहने वाले बाहरी लोगों को मौके पर ही खंगाला।
इस दौरान पुलिस के द्वारा अलग अलग स्थानों पर रिजॉर्ट्स ओर गांवों में रह रहे दो दर्जन से अधिक लोगों का चिन्हीकरण करते हुए मौके पर ही पहचान सुनिश्चित की गई। जिनके द्वारा सत्यापन नहीं कराया गया था जिस पर ऐसे रिजॉर्ट ओर मकान मालिक के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस एक्ट की धारा 83,(52/3) के प्रविधानों के तहत प्रत्येक पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि नीलकंठ क्षेत्र 3, मोहनचट्टी 6,किरमोला क्षेत्र 2, स्वर्गाश्रम जोंक गांव 6, घट्टू घाट क्षेत्र 5, लक्ष्मणझूला कस्बा 4, चीला क्षेत्र में 4 रिजॉर्ट स्वामी ओर मकान मालिक के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर तीन लाख का जुर्माना लगाया गया है ।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह