हिसार : नौजवान सभा के राज्य सम्मेलन में उठाए जाएंगे युवाओं से जुड़े मुद्दे : जितेन्द्र बूरा

हिसार, 20 मार्च (हि.स.)। भारत की जनवादी नौजवान सभा के जिला सचिव जितेन्द्र बूरा ने कहा कि 22 व 23 मार्च को हिसार की जाट धर्मशाला में आयोजित होने वाले वाले डीवाईएफआई के 16वें राज्य सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सम्मेलन में युवाओं से जुड़े मुद्दे उठाकर उनके समाधान की मांग की जाएगी।जितेन्द्र बूरा गुरुवार जवाहर स्थित स्थित सूबेसिंह स्मारक भवन में बातचीत कर रहे थे। इससे पूर्व हुई सभा की बैठक की अध्यक्षता सम्मेलन स्वागत समिति के अध्यक्ष व नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष पकंज बगला ने की।

जिला सचिव जितेन्द्र व राज्य उप प्रधान मुकेश दुर्जनपुर ने कहा कि राज्य सम्मेलन में युवाओं के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बेहतर खेल सुविधाओं एवं युवाओं में बढ़ते नशे के खिलाफ जैसे मुद्दों को उठाया जायेगा, जिसमें राज्यभर से सैंकड़ों प्रतिनिधि अपनी भागीदारी करेंगे। इसके अलावा तीन साल के दौरान हुई गतिविधियां व किए हुए कार्यों की रिपोर्ट पेश की जाएगी, जिसमें मेंबरशिप के आधार पर चुने गए डेलिगेट ही बहस में हिस्सा ले सकेंगे। इसी कड़ी में युवा सम्मेलन के अवसर पर 22 मार्च को खुले अधिवेशन का आयोजन भी किया जाएगा, जिसको सम्बोधित करने के लिए डीवाईएफआई के आल इंडिया अध्यक्ष ए.ए. रहीम एवं राज्यसभा सांसद तथा डीवाईएफआई के महासचिव हिमाघ्नराज भट्टाचार्य मुख्य वक्ता होंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पकंज बगला, जिला कोषाध्यक्ष अशोक बूरा, सुखदेव, सागर, छात्र नेता भूपेश सोनी, निखिल राजली आदि भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर