नगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मादक पदार्थों के साथ आरोपित गिरफ्तार
- Admin Admin
- Mar 10, 2025

नगांव (असम), 10 मार्च (हि.स.)। नगांव पुलिस ने नशे के खिलाफ दो अलग-अलग अभियानों में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि पहले अभियान में, नगांव थाना क्षेत्र के तहत पुलिस टीम ने एक विशेष अभियान चलाकर 26 ग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की। यह नशीला पदार्थ दो प्लास्टिक के साबुनदानी में छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।
इसी तरह, एक अन्य अभियान में, जुरिया थाना क्षेत्र की नगांव पुलिस टीम ने नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1.14 ग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की। यह हेरोइन आठ प्लास्टिक कंटेनरों में रखी गई थी। इस मामले में भी एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है।
पुलिस का कहना है कि जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश