गंगा नहाने गए चार दोस्त नदी में डूबे, देर रात तक चले सर्च ऑपरेशन में शव नहीं हुये बरामद
- Admin Admin
- Mar 15, 2025

कानपुर, 15 मार्च (हि.स.)। महाराजपुर थाना क्षेत्र के चन्दनपुर गांव के छह दोस्त सिलवासा गंगा घाट नहाने गए थे। जिसमें एक दोस्त गंगा में रील बनाते समय डूब रहा था। जिसे देख तीन और दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया। जिसमें वो भी फंस गए और पानी के तेज़ बहाव के चलते वो भी डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देर रात तक स्टीमर से गंगा में 20 किलोमीटर तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन अंधेरा होने के कारण शवों का पता नहीं चल पाया है। सुबह दोबारा सर्च ऑपरेशन के ज़रिये बॉडी ढूंढी जाएगी।घटनास्थल पर पहुंचे डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया कि शुक्रवार को होली खेलने के बाद कानपुर के न्यू आजाद नगर निवासी राहुल सिंह, सुमित सिंह, महेंद्र कुशवाहा उर्फ नीरज और प्रियांशु यशोदा नगर गंगा नहाने गए थे। यह लोग सिलवासा घाट के पास नहाने लगे तभी उनमें से चार दोस्त राहुल सिंह, सुमित सिंह, महेंद्र कुशवाहा उर्फ नीरज और प्रियांशु डूबने लगे। जबकि दो दोस्त राजकुमार यादव और शिवम साहू बाहर की ओर थे जो कि बच गए।
डीसीपी ने बताया कि नहाते समय नीरज मोबाइल से रील बना रहे थे। इसी दौरान नीरज गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने की कोशिश में बाकी तीन दोस्त भी डूब गए। पास में बकरी चरा रही एक महिला ने साड़ी से बचाने की कोशिश की, लेकिन उसे भी सफलता नहीं मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्टीमर से 20 किलोमीटर तक तलाश की। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा। गोताखोरों की मदद से खोज जारी है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया कि अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया है,शनिवार को एनडीआरएफ की टीम एवं पीएसी गोताखोरों द्वारा सुबह से फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद