श्रीमद्भगवत गीता- सनातन जय घोष पर राजस्थान विश्वविद्यालय में व्याख्यान सोमवार को 

जयपुर, 24 नवंबर (हि.स.)। श्रीमद्भगवत गीता, सनातन जय घोष पर राजस्थान विश्वविद्यालय में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय संत गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज संबोधित करेंगे ।

आयोजन के संयोजक योगाचार्य योगी मनीष ने बताया कि जीओ गीता परिवार एवं सर्वमंगलाए सनातन धर्म फाउंडेशन द्वारा सोमवार को राजस्थान विश्वविद्यालय के मानविकी पीठ सभागार में पूज्य गुरुदेव महामंडलेश्वर गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज के श्रीमुख से श्रीमद्भगवत गीता सनातन जय घोष विषय पर व्याख्यान एवं सार्वजनिक अभिनंदन समारोह आयोजित होगा जिसमें जनप्रतिनिधियों, सनातन गीता प्रेमी संगठनों, योग प्रशिक्षण केंद्रों, आध्यात्मिक, धार्मिक, सामाजिक, शिक्षण संस्थानो के साथ-साथ विद्यार्थियों द्वारा महाराज के प्रति श्रद्धा एवं कृतज्ञता अभिव्यक्ति स्वरूप सार्वजनिक अभिनंदन किया जाएगा।

रविवार को समारोह स्थल मानवीकी पीठ सभागार, राजस्थान विश्वविद्यालय में आयोजन के संयोजक योगी मनीष, समन्वय समिति के संयोजक पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डी.पी. गुप्ता, फिल्म निर्देशक अशोक हिंदुस्तानी, श्री योग से योगाचार्य नीरज, सेल्यूट तिरंगा के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट मदन मोहन पालीवाल, सेवा सुख संस्थान के संस्थापक चंद्रेश शर्मा सहित संयोजक टीम के सदस्यों ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर