जम्मू में पाकिस्तान विरोधी रैली का नेतृत्व किया, सर्जिकल स्ट्राइक की मांग की

जम्मू, 11 नवंबर (हि.स.)। मिशन स्टेटहुड के अध्यक्ष सुनील डिंपल ने अम्फाला-न्यू प्लॉट-जानीपुर हाई कोर्ट रोड पर पाकिस्तान विरोधी रैली का नेतृत्व किया। इस विरोध प्रदर्शन में पाकिस्तान, जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम), द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) और बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) के पुतले और झंडे जलाए गए, जिसमें जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों और विलेज डिफेंस गार्ड्स (वीडीजी) के सदस्यों के खिलाफ हाल ही में हुई हिंसा की निंदा की गई।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए डिंपल ने हाल ही में जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) राकेश कुमार की हत्या और दो अन्य सैनिकों के घायल होने की निंदा की। साथ ही किश्तवाड़ में एक आतंकवादी हमले में वीडीजी सदस्यों की हत्या की भी निंदा की। डिंपल ने बढ़ती हिंसा के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि सुरक्षा की सीधे तौर पर गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय द्वारा निगरानी की जाती है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तत्काल सर्जिकल स्ट्राइक और पूर्ण पैमाने पर अभियान चलाने की मांग की।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से अपील की कि वे मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ मिलकर काम करें ताकि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को खत्म किया जा सके। उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके), गिलगित और बाल्टिस्तान को आजाद कराने और जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का भी आह्वान किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर