उदयपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। उदयपुर जिले के गोगुंदा-बगडूंदा रोड पर एक बार फिर लेपर्ड का मूवमेंट देखने को मिला है। ग्रामीणों ने रविवार रात भैंस का शिकार कर रहे लेपर्ड का वीडियो बनाया। हैडलाइट की रोशनी देख लेपर्ड कुछ देर कार की ओर देखता रहा और फिर झाड़ियों में गायब हो गया।
यह घटना जोगियों का गुड़ा गांव के पास की है, जहां 4 महीने पहले इसी क्षेत्र में लेपर्ड ने मवेशियों के लिए चारा लेने गई महिला को मार डाला था।
वीडियो बनाने वाले ग्रामीण हुकमीचंद सुथार के अनुसार, घटना बीती रविवार रात 11 बजे की है।
ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना देकर पिंजरा लगाने और स्थाई समाधान की मांग की। स्थानीय रेंजर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि वीडियो की जांच कर सत्यता का पता लगाया जा रहा है।
गोगुंदा क्षेत्र में लेपर्ड पहले ही 6 लोगों की जान ले चुका है। 28 सितंबर को गुर्जर खेड़ा में एक 55 वर्षीय महिला गटू बाई का शिकार हुआ था। वहीं, 18 अक्टूबर को पुलिस और वन विभाग ने मदार इलाके में एक लेपर्ड को गोली मारी थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता