उपराज्यपाल ने  सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में अधिकारियों को दिलाई ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की शपथ 

श्रीनगर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में और राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राजभवन में अधिकारियों को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की शपथ दिलाई।

सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जन्म-जयंती पर पुष्प अर्पित करते हुए उपराज्यपाल ने लोगों से सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों के प्रति खुद को समर्पित करने और विकसित भारत के निर्माण की दिशा में काम करने का आह्वान किया ।

उपराज्यपाल ने एक्स के माध्यम से कहा कि भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने भारत की आजादी और अखंड भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनकी जन्म-जयंती के अवसर पर आइए हम उनके आदर्शों के प्रति खुद को समर्पित करें और विकसित भारत के निर्माण की दिशा में काम करें।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर