दिल्ली के उपराज्यपाल और नीदरलैंड की राजदूत ने किया एनडीएमसी ट्यूलिप महोत्सव का उद्घाटन

नई दिल्ली, 11 फ़रवरी (हि.स.)। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और नीदरलैंड की राजदूत मारिसा जेरार्ड्स ने एनडीएमसी ट्यूलिप महोत्सव- 2025 का उद्घाटन किया। दोनों ने ट्यूलिप वॉक में भाग लिया और एनडीएमसी अध्यक्ष केशव चंद्रा और उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल की उपस्थिति में मंगलवार को नई दिल्ली स्थित शांति पथ में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) द्वारा आयोजित ट्यूलिप प्रदर्शनी का भी दौरा किया।

एनडीएमसी ट्यूलिप महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद वी के सक्सेना ने एनडीएमसी के प्रयासों और कड़ी मेहनत से फूलों की देखभाल करने वाले तथा इन फूलों से यहां की खूबसूरती को फैलाने वाले मालियों को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष 3.25 लाख ट्यूलिप लगाए गए हैं। डीडीए के 20 पार्कों में भी इस बार कुछ ट्यूलिप लगाए गए हैं। हिमाचल प्रदेश के पालनपुर में 15 हजार ट्यूलिप भारत में ही विकसित किए गए हैं, जिन्हें नई दिल्ली में भी लगाया गया है। हमारा लक्ष्य अगले चार वर्षों में आयात पर निर्भरता को कम करना है। उन्होंने कहा कि हमें दिल्ली को और अधिक खूबसूरत बनाना है, जिसके लिए ऐसे प्रयास जारी रहेंगे। इस सहयोग के कारण नीदरलैंड के साथ जो मैत्री बनी है, उससे एक ट्यूलिप के पौधे का नाम मैत्री रखा गया है।

इस अवसर पर नीदरलैंड की राजदूत मारिसा जेरार्ड्स ने कहा कि हम अपने दोनों देशों के बीच दोस्ती का उत्सव मनाने के लिए ट्यूलिप लगा रहे हैं। हम देख सकते हैं कि ट्यूलिप उगाने से दिल्ली शहर कितना अच्छा लग रहा है। लेकिन, जाहिर है, ट्यूलिप के अलावा भी बहुत कुछ है, जो हमारे दोनों देशों को एक साथ जोड़ता है। हमारे बीच एक मजबूत और मैत्रीपूर्ण संबंध है, जो बहुत पुराना है। हम कृषि, स्वास्थ्य, जल प्रबंधन और नवाचार जैसे कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि हम इन क्षेत्रों में बहुत मजबूत साझेदार हैं।

एनडीएमसी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष एनडीएमसी ने 3.25 लाख ट्यूलिप बल्ब आयात किए और इनमें से 2.25 लाख खुले स्थान पर लगाए। जिसमें 1.46 लाख ट्यूलिप बल्ब अकेले चाणक्यपुरी क्षेत्र में शांति पथ पर लगाए गए है। भंडारण एवं मल्टीप्लिकेशन के माध्यम से परीक्षण के तौर पर 10,880 बल्ब तैयार किये गये और इन्हें रोपित भी कर दिया गया है।

इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन बायोरिसोर्सेज टेक्नोलॉजी- सीएसआईआर के सहयोग से हिमाचल प्रदेश के पालनपुर में 14735 बल्बों का उत्पादन किया गया और इस ट्यूलिप महोत्सव में रोपण के लिए प्राप्त किया गया।

पहली बार एनडीएमसी ने एक लाख ट्यूलिप फूलों के गमले बनाए हैं और उन्हें शांतिपथ लॉन, लोधी गार्डन, नेहरू पार्क, तालकटोरा गार्डन, सेंट्रल पार्क और एनडीएमसी नर्सरी (सफदरजंग मदरसा, गुरुद्वारा पार्क, पुराना किला रोड आदि) में आम जनता को उपलब्ध कराने के लिये बिक्री के लिए रखा है। इसके अलावा एनडीएमसी के 1,450 एकड़ के हरे-भरे स्थान को बनाए रखने के प्रयास में नेहरू पार्क, सेंट्रल पार्क, संजय झील, तालकटोरा गार्डन, लोधी गार्डन, 52 राउंडअबाउट, एवेन्यू रोड की हरी पट्टियाँ, कॉलोनी पार्क आदि जैसे प्रमुख पार्क शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर