(अपडेट) पश्चिम विक्षोभ से बदलेगा प्रदेश का मौसम, तीन संभागों में हल्की बारिश संभव

जयपुर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। एक के बाद एक सक्रिय हो रहे पश्चिम विक्षोभ के असर से सोमवार को मौसम बदला नजर आए। 3 और 4 फरवरी को उत्तरी-पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। शनिवार सुबह कई शहरों में घना कोहरा भी देखने को मिला। अलवर, करौली, नीमराना (कोटपूतली-बहरोड़), सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर) सहित तमाम इलाकों में शनिवार सुबह भी घना कोहरा रहा। विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही। प्रदेश के 18 शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 6 डिग्री के साथ माउंट आबू की रात सबसे सर्द रही।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य में आगामी तीन दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है । राज्य में आगामी एक-दो दिन अधिकत एवं न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री गिरावट संभव है। राज्य के कुछ भागों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 3 एवं 4 फरवरी को कही – कही मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

शनिवार को दिन में तेज धूप देखने को मिली। राजस्थान में इस सीजन दिसंबर-जनवरी में औसत सर्दी रही। अब फरवरी में ठंडक कम रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने फरवरी में राजस्थान के अधिकांश हिस्से में तापमान औसत से ऊपर दर्ज होने की संभावना जताई है। इस महीने बारिश भी कम होने का अनुमान है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के उत्तर-पूर्वी (भरतपुर, जयपुर और बीकानेर) संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बादल छाने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। 29.2 डिग्री के साथ चित्तौड़गढ का दिन और 13.8 के साथ जयपुर की रात सबसे गर्म रही।

हवाओं से गिरा जयपुर का दिन का पारा

जयपुर में शनिवार को धूप खिलने के साथ दिनभर हवाएं चली। इससे दिन के पारे में गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार को जयपुर के आस-पास के ग्रामीण इलाकों में कोहरा देखने को मिला। जयपुर के दिन के पारे में 1.2 डिग्री की गिरावट और रात के पारे में 1.8 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री दर्ज किया गया। 3 व 4 फरवरी को जयपुर में बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर