उत्तरी राजस्थान में गुरुवार काे हल्की बारिश संभव

जयपुर, 19 मार्च (हि.स.)। प्रदेश में गुरुवार से एक बार फिर मौसम बदलेगा। गुरुवार को उत्तरी राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। इस दौरान तेज गति की हवाएं भी चल सकती है। शुक्रवार को जयपुर और भरतपुर संभाग में बारिश होने की संभावना है। बुधवार को प्रदेश के शहरों के पारे में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। प्रदेश के 12 शहरों का दिन का पारा 35 पार दर्ज किया गया। वहीं कोटा, करौली, दौसा और लूणकरणसर का रात का पारा 11 डिग्री के नजदीक दर्ज किया गया। 37.8 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 21.8 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही।

मौसम विभाग के अनुसार चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी, बीकानेर, धौलपुर, डूंगरपुर, जालोर, दौसा, लूणकरणसर और पाली का दिन का पारा 35 पार दर्ज किया गया। फलोदी को छोड़कर बाकी शहरों का रात का पारा 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 20 मार्च को एक बार पुनः बादल छाए रहने व राज्य के उत्तरी भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश व तेज हवाओं के झोंके 30-40 किलाेमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार दर्ज होने की संभावना है। 21 मार्च को जयपुर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश व शेष अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।

जयपुर का पारा चढ़ा, कल से बदलेगा मौसम

जयपुर के पारे में बढ़ोतरी हुई है। जयपुर के दिन के पारे में एक और रात के पार में 0.5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। गुरुवार से जयपुर के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। शुक्रवार को कुछ स्थानों पर हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है। जयपुर का अधिकतम तापमान 33.2 और न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री दर्ज किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर