
मुंबई, 13 मई (हि.स.)। मुंबई और पड़ोसी जिले ठाणे और रायगढ़ में मंगलवार की सुबह आसमान बादलों से घिरा रहा और हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने और बेमौसम बारिश की संभावना जताई है। सप्ताह के अंत यानी शनिवार तक हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
दक्षिण-पश्चिम मानसून निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण बंगाल की खाड़ी और दक्षिण व उत्तरी अंडमान निकोबार में कम हवा का दबाव क्षेत्र बना है। शुष्क और गर्मी से राहत देते हुए, मुंबई के कई इलाकों, खासकर घाटकोपर, कुर्ला, विक्रोली, साकीनाका, पवई, चेंबूर आदि क्षेत्रों और ठाणे में मंगलवार सुबह बारिश और गरज के साथ हल्की बारिश हुई। साकीनाका और खेरानी रोड सहित कुछ निचले इलाकों में पानी भर गया। इसके बाद पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। हल्की बारिश और बादल छाए रहने से तापमान का स्तर कम हो गया। मंगलवार को सांताक्रूज और कोलाबा में 34 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, शहर में अगले चार से पांच दिनों तक यानी शनिवार तक गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि मुंबई शहर के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। लेकिन पड़ोसी जिलों को आने वाले दिनों में 'येलो अलर्ट' के तहत रखा गया है।, ठाणे और रायगढ़ में शुक्रवार तक 'गरज के साथ बिजली, हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार