बलरामपुर: साक्षरता और संख्यात्मकता ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा 23 मार्च को
- Admin Admin
- Mar 18, 2025

बलरामपुर, 18 मार्च (हि.स.)। जिला परियोजना अधिकारी, जिला साक्षरता मिशन ने जानकारी देते आज मंगलवार को बताया कि उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन 23 मार्च को किया जाएगा।जिसके तहत जिले के कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा 23 मार्च रविवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजन किया जाएगा। शिक्षार्थी सुविधानुसार उक्त समय के भीतर आंकलन में सम्मिलित हो सकेंगे। शिक्षार्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। परीक्षा हेतु जिले में कुल 495 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा में 18286 महिला 9923 पुरुष कुल 28209 शिक्षार्थियों को सम्मिलित कराया जाना है। परीक्षा तिथि को परीक्षा केन्द्रों के मॉनिटरिंग हेतु जिला एवं ब्लॉक स्तर पर मॉनिटरिंग के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी परीक्षा केन्द्रों हेतु केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक सह मूल्यांकनकर्ता नियुक्त कर लिया गया है।
परीक्षा के पूर्व ग्राम-वार्ड प्रभारी स्वयंसेवी शिक्षक की सहायता से प्रत्येक पंजीकृत शिक्षार्थी के घर-घर संपर्क कर शिक्षार्थी का नाम, नामांकन क्रमांक, परीक्षा की तिथि समय व परीक्षा केन्द्र का नाम स्पष्ट लिखा हुआ शिक्षार्थी पर्ची का वितरण कराया जा रहा है साथ ही कलेक्टर के मार्गदर्शन में परीक्षा से संबंधित समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय