कैथल में धूमधाम से मना लोहड़ी का पर्व, गली मोहल्ले के साथ स्कूलों में भी मनाई लोहड़ी
- Admin Admin
- Jan 13, 2025
कैथल, 13 जनवरी (हि.स.)। लोहड़ी पर भले ही सुंदर मुंदरी के गीत न सुनाई देते हो लेकिन सोमवार को कैथल शहर के गली मोहल्लों के साथ-साथ स्कूलों में भी लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिला परिषद भवन में आयोजित लोहड़ी कार्यक्रम में हरियाणवी गायक कर्मवीर फौजी ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर सभी का मनोरंजन किया। फौजी ने हरियाणवी संस्कृति पर रागनियां भी प्रस्तुत कीं। इस प्रस्तुति ने सभी मौजूद लोगों का मन मोह लिया, कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष कर्मबीर कौल व उपाध्यक्ष सोनिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
स्थानीय चन्दाना गेट स्थित एस.एस बाल सदन सीनियर स्कैंड्री स्कूल लोहड़ी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य राज रानी गर्ग के द्वारा लोहड़ी दहन के साथ किया।प्रधानाचार्य राज रानी गर्ग एवं स्टाफ़ सदस्यों के द्वारा सभी की मंगल कामना की गई।स्कूली छात्राओं के द्वारा सुंदरी मुंदरी होए तेरा की विचार होए गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम अवसर पर संबोधित करते हुए राज रानी गर्ग ने कहाँ की भारत त्यौहारों देश है और प्रत्येक त्यौहार का अपना महत्व हैं।उन्होंने कहाँ की लोहड़ी ख़ुशियों का प्रत्येक है। इस अवसर पर कुसुम बिन्दलिश,तृप्ता शर्मा,पूजा सोनी,सपना सिंगला,ज्योति सैनी,सिमरन सैनी,अनु सैनी,नेहा गुप्ता आदि मौजूद थे
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज