लोकसभा ने अनुदान मांगे और विनियोग विधेयक 2025 को पारित किया
- Admin Admin
- Mar 21, 2025

नई दिल्ली, 21 मार्च (हि.स.)। लोकसभा ने शुक्रवार को विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों की वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट के संबंध में बकाया अनुदान मांगों और विनियोग विधेयक (3) 2025 को पारित कर दिया, जिसमें 50 लाख करोड़ रुपये से अधिक के व्यय को मंजूरी दी गई है। इसके साथ बजट सत्र का दूसरा चरण पूरा हो गया।
लोकसभा ने आज शाम को अनुदान मांगों को पारित कर दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सदन में मौजूद रहे। इससे पहले विपक्ष के तमाम कटौती प्रस्ताव मतदान के दौरान गिर गए। इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष की अनुमति से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में विनियोग विधेयक (3), 2025 पेश किया, जिसे सदन ने पारित कर दिया।
इस सप्ताह की शुरुआत में लोकसभा ने रेलवे, जल-शक्ति और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालयों के लिए अनुदान मांगों पर चर्चा की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर