कर्मचारियों के हितों के खिलाफ लिए गए निर्णयों को तुरंत वापस ले सरकार : विनोद फौजी

सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता कार्यालय के समक्ष संयुक्त गेट मीटिंग कर

किया रोष प्रदर्शन

हिसार, 2 अप्रैल (हि.स.)। सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट

पीडब्ल्यूडी मैकिनिकल वर्कर्स यूनियन की आईबी मैकेनिकल ब्रांच व आईबी सिटी ब्रांच ने कर्मचारियों के मुद्दों को लेकर सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता कार्यालय

के समक्ष संयुक्त गेट मीटिंग कर रोष प्रदर्शन किया। गेट मीटिंग की अध्यक्षता प्रधान

विनोद फौजी तथा संचालन सुरेंद्र फौजी ने किया।

ब्रांच प्रधान विनोद फौजी ने गेट मीटिंग में बताया कि केंद्र सरकार द्वारा

मात्र दो प्रतिशत महंगाई भत्ता देने व आठवें वेतन आयोग की सिफारिशें आगामी 31 दिसंबर

तक सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों पर लागू नहीं करने का बिल संसद में पास करवाने,

हरियाणा सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों के लिए अलग से वेतन आयोग के गठन की मांग, जब

तक वेतन आयोग लागू न हो तब तक 5000 रुपये अंतरिम राहत प्रदान करने, हरियाणा कौशल रोजगार

निगम के तहत कार्यरत कर्मचारियों को हटाने, नहर कॉलोनी हिसार में नियुक्त पार्ट टाईम

स्वीपर के कर्मचारियों के शोषण, को लेकर रोष प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार

को कर्मचारियों के हितों के खिलाफ लिए गए निर्णयों को तुरंत वापस लिया जाए और कर्मचारियों

की मांगों का समाधान किया जाए। गेट मीटिंग मे पूर्व राज्य सह सचिव संदीप पूनिया, अमित शर्मा, राजपाल फौजी,

जोगेंद्र फौजी, अमित रंगा, मोहित कालड़ा, विकास कुंडू,रामकुमार, बलवान , विनोद सैनी,

सोनू जांगड़ा, कर्ण नैन सहित दोनों ब्रांच से कच्चे व पक्के सहित सैकड़ों कर्मचारी

उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर