
पानीपत, 9 अप्रैल (हि.स.)।पानीपत पुलिस ने शराब ठेके से हथियार के बल पर दो लाख 30 हजार रूपए लूटने वाले गिरोह के दूसरे बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बुधवार को बताया कि पट्टीकल्याणा में स्थित शराब ठेके से हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के दूसरे आरोपी को गांव रसलापुर चौक के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान फारूख पुत्र सागीर निवासी कप्तान नगर हाल कलंदर पीर के रूप में हुई। बीती 27 मार्च की रात आरोपी दोनों जगह पर शराब ठेकों से 2 लाख 30 हजार रूपए की राशि लूटकर फरार हो गए थे।
एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी फारूख ने अपने हिस्से में आई लूट की राशि में से कुछ पैसे खर्च कर दिए। आरोपी के कब्जे से बचे 12 हजार रूपए बरामद कर पुलिस ने बुधवार को पूछताछ के बाद आरोपी फारूख को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से वारदात में शामिल फरार आरोपियों के ठीकानों का पता करने का प्रयास करेंगी। मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी साहिल के कब्जे से लूटी गई राशि में से 10 हजार रूपए बरामद कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा चुका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा