लूट की मोटरसाईकिल सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

भागलपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। जिले में पीरपैंती थाना अन्तर्गत लूट की मोटरसाईकिल सहित 03 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त आशय की जानकारी मंगलवार को एसएसपी कार्यालय से दी गई।

बताया गया कि बीते 08 अक्टूबर को पीरपैंती थाना अंतर्गत साठुमठिया फोरलेन के पास मोटसाइकिल से बरमागा पहाड़ जाने के क्रम में अपराधकर्मियों ने मोटरसाईकिल एवं मोबाईल की लूट कर ली। इस संबंध में पीरपैंती थाना में मामला पंजीकृत किया गया। कांड का उदभेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर भागलपुर के निगरानी में एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया।

गठित टीम एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड में संलिप्त अप्रथामिक अभियुक्त अभिरंजन कुमार उर्फ छोटु कुमार, धर्मेन्द्र कुमार और राकेश कुमार उर्फ रामचन्द्र ठाकुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से लूटी गई मोटरसाईकिल, लूटी गई मोबाइल और लूट में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद किया गया। छापामारी दल में पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार, संजय महराज और सशस्त्र बल पीरपैंती थाना शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर