लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक ने उत्तरी सेना कमान के नए कमांडर-इन-चीफ के रूप में कार्यभार संभाला
- Admin Admin
- Apr 30, 2025
जम्मू, 30 अप्रैल (हि.स.)। लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने बुधवार को उधमपुर स्थित उत्तरी सेना कमान के नए कमांडर-इन-चीफ के रूप में कार्यभार संभाला है।
उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार के 15 महीने के कार्यकाल के बाद उनकी जगह ली है। वर्तमान लेफ्टिनेंट जनरल सुचिंद्र कुमार 30 अप्रैल को 30 साल से अधिक की शानदार सेवा के बाद सेवानिवृत्त होंगे।
तीन दशकों के शानदार करियर के साथ लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा एक थल सेना अधिकारी हैं जिन्होंने विभिन्न परिचालन वातावरण में सेवा की है। वे ऑपरेशन पवन, मेघदूत, रक्षक और पराक्रम जैसे प्रमुख अभियानों का हिस्सा थे।
लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा ने सैन्य संचालन महानिदेशक, सैन्य सचिव शाखा सहित प्रमुख पदों पर कार्य किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह



