शीतकालीन शिविर-स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा रैली और आत्मरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन किया
- Neha Gupta
- Feb 27, 2025


कठुआ 27 फरवरी । महिला डिग्री काॅलेज कठुआ में जारी एनएसएस विशेष शीतकालीन शिविर के छठे दिन स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली के साथ-साथ आत्मरक्षा प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया। रैली का उद्देश्य सड़क सुरक्षा और जिम्मेदार आवागमन के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना था।
रैली कॉलेज परिसर से शुरू होकर स्टेडियम, पुलिस लाइन रोड होते हुए वापस कॉलेज में समाप्त हुई। रैली के बाद खेल विभाग के सहयोग से एनएसएस इकाई द्वारा एक आत्मरक्षा प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। संजीव जम्वाल (पीटीआई) ने सत्र का नेतृत्व किया और स्वयंसेवकों को उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए आवश्यक आत्मरक्षा तकनीकों से सुसज्जित किया। अपने सामुदायिक सेवा प्रयासों को जारी रखते हुए स्वयंसेवकों ने पर्यावरणीय स्थिरता में योगदान देते हुए, कॉलेज परिसर में फूलों के पौधे भी लगाए। पूरी गतिविधि प्रोफेसर सीमा जॉली प्रभारी प्राचार्य के संरक्षण में और डॉ. रितु कुमार शर्मा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी की देखरेख में आयोजित की गई। इस अवसर पर संकाय सदस्य डॉ. सोनिका जसरोटिया, प्रोफेसर सुरभि गुप्ता और शिखा भी उपस्थित थीं।
---------------