श्याम लाल शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त

शिमला, 4 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कार्यरत पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. शशि कांत शर्मा के पिता श्याम लाल शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्याम लाल शर्मा जल शक्ति विभाग से एसडीओ के पद से सेवानिवृत हुए और पिछले कुछ दिनों से नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन थे। आज 91 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया।

मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी श्याम लाल शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर