लखनऊ: पुलिस ने मुठभेड़ में चेन लुटेरे को दबोचा, पैर में लगी गोली,

लखनऊ, 20 फरवरी(हि. स.)। पीजीआई थाना इलाके में बुधवार की देर रात गश्त के दौरान एक संदिग्ध युवक को देखकर पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया। उसने रुकने बजाए मोटरसाइकिल से भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। अपना बचाव करते जवाबी कार्रवाई में युवक पुलिस की गोली से घायल हो गया। घटना की जानकारी पर पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह ने बताया देर रात को पीजीआई थाना की पुलिस वृन्दावन चौकी सेक्टर नंबर 14 उतरेटिया स्टेशन के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक सवार संदिग्ध युवक को देखकर पुलिस ने रुकने को कहा। रुकने की बजाए मोटरसाइकिल से भागते हुए वह फायरिंग करने लगा। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जिसमें वह घायल हो गया। युवक के पैर में गोली लगी है, जिसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया।

पूछताछ में युवक ने अपना नाम सीतापुर के सिद्धेश्वर नगर निवासी लुकमान बताया। उसने स्वीकारा कि 13 फरवरी को वृंदावन कालोनी में रहने वाली ऋचा शुक्ला से चेन लूटी थी। इस काम में उसका एक साथी भी था। वही, उसने एक और चेन लुट की घटना को करना कुबूला है। पुलिस को उसके पास से अवैध तमंचा मय जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस, लूटी गई चेन आदि चीजें बरामद हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर