विधायक चंद्रशेखर ने किया नीलकण्ठ महादेव कांडापतन सराय का शिलान्यास
- Admin Admin
- Nov 16, 2025
मंडी, 16 नवंबर (हि.स.)। मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंद्रशेखर ने नीलकंठ महादेव कांडापतन में सराय भवन का विधिवत शिलान्यास किया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों में उत्साह देखने को मिला और कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक चंद्रशेखर ने कहा कि नीलकंठ महादेव मंदिर क्षेत्र की धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र है और यहां सराय का निर्माण श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। विधायक चंद्रशेखर ने कार्यक्रम में जानकारी दी कि सराय भवन के लिए पहली किस्त 10 लाख रुपए जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि 20 लाख रुपए से बनने वाले सोनखड्ड के दोनों किनारों पर श्मशान घाट का निर्माण कार्य भी जल्द पूरा होने वाला है। इसके साथ ही
उन्होंने आश्वासन दिया कि सोनखड़ में बह गए दोनों फुट ब्रिज के निर्माण के लिए भी शीघ्र बजट प्रबंध किया जाएगा, जिससे आवागमन सुचारू हो सके। उन्होंने कहा कि कांडापतन क्षेत्र तेजी से विकास की ओर अग्रसर है। हमारी सरकार हर पंचायत और हर गांव तक सुविधाएं पहुँचाने के संकल्प के साथ काम कर रही है। सराय के निर्माण से इस धार्मिक स्थल पर आने वाले भक्तों और पर्यटकों को ठहरने की बेहतर सुविधा मिलेगी, जिससे क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
विधायक ने स्थानीय जनता को आश्वस्त किया कि क्षेत्र की सभी आवश्यक मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा और विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। धार्मिक आस्था और पर्यटन के लिहाज़ से अत्यंत महत्वपूर्ण इस स्थल पर सराय निर्माण की मांग लंबे समय से उठ रही थी, जिसकी आज आधिकारिक शुरुआत हो गई।
स्थानीय लोगों और कमेटी पदाधिकारियों ने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि सराय निर्माण से क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी और धार्मिक पर्यटन को नया विस्तार मिलेगा। इस दौरान एसडीएम जोगिन्द्र पटियाल, जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता अरविंद, नीलकंठ महादेव कांडापतन कमेटी के प्रधान राज कुमार सोनी, मांचल देव शर्मा, हरि नंद शास्त्री, राज मल कटवाल, प्रेम सिंह कटवाल, सुंदर सिंह कटवाल, ज्ञान चन्द, भगत राम ठाकुर, रोशन लाल, सुरेश और सतीश सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा



