प्रधानमंत्री ने बीएसएफ स्थापना दिवस पर दी शुभकामना- साहस, समर्पण और असाधारण सेवा का प्रतीक
- Admin Admin
- Dec 01, 2024
नई दिल्ली, 1 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) स्थापना दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी सतर्कता और साहस हमारे राष्ट्र की सुरक्षा और संरक्षा में योगदान करते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर साझा किए गए पोस्ट में लिखा, सीमा सुरक्षा बल को उनके स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं! बीएसएफ रक्षा की महत्वपूर्ण पंक्ति के रूप में खड़ा है, जो साहस, समर्पण और असाधारण सेवा का प्रतीक है। उनकी सतर्कता और साहस हमारे राष्ट्र की सुरक्षा और संरक्षा में योगदान करते हैं।
बीएसएफ, जो लगभग 2.65 लाख कर्मियों की ताकत के साथ दुनिया का सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा बल है, हर साल 1 दिसंबर को स्थापना दिवस मनाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव पाश