झांसी जेल में बने सॉफ्ट टॉयज बढ़ाएंगे कुंभ मेले की शोभा
- Admin Admin
- Dec 02, 2024
बिक्री का पैसा बंदियों के विकास व हुनर पर होगा खर्च
झांसी, 2 दिसंबर (हि.स.)। महाकुंभ में अब झांसी की भी अलग पहचान होगी। जेल के अंदर निरुद्ध बंदियों द्वारा बनाए जा रहे वन जेल वन प्रोडक्ट के तहत बने उत्पाद अब प्रयागराज में आरंभ होने वाले कुंभ मेले में देखे जा सकेंगे।
अगले महीने से प्रयागराज में आरंभ होने वाले महाकुंभ में झांसी से वन जेल वन प्रोडक्ट के तहत निर्मित हो रहे सॉफ्ट टॉय भेजे जा रहे हैं। झांसी जिला कारागार में बंदी यह सॉफ्ट टॉयज बना रहे हैं। कारागार में निरुद्ध 10 से 12 बंदियों की टोली इनको तैयार करने में लगी है। प्रयागराज में इनकी प्रदर्शनी लगाई जाने के साथ ही इनकी बिक्री होगी। बिक्री से मिलने वाला पैसा कैदियों के हुनर और विकास पर खर्च होगा।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के कारागारों को वन जेल वन प्रोडक्ट के तहत चिन्हित वस्तुओं को महाकुंभ में भेजने को कहा गया है। पिछले साल ही कारागारों में वन जिला वन प्रोडक्ट की तर्ज पर वन जेल वन प्रोडक्ट के तहत उत्पाद चिन्हित किए गए थे। झांसी में सॉफ्ट टॉय को चुना गया और झांसी जिला कारागार के अंदर बंद बंदियों के द्वारा सॉफ्ट टॉयज को बनाने का काम तेज हो गया है। सॉफ्ट टॉय चुने जाने के बाद यह मौका ऐसा होगा कि अब जेल के बने उत्पाद बिक्री के लिए बाहर भेजे जा रहे हैं। सभी जेल के अंदर बनने वाले विशेष उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री होगी। दो माह तक चलने वाले महाकुंभ पर्व के दौरान इन उत्पादों से होने वाली बिक्री से मिलने वाली राशि से जेल के अंदर बंद बंदियों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं में खर्च होगी। जेल अधिकारियों का कहना है कि महाकुंभ में झांसी के बने प्रोडक्ट भी बिकेंगे। इसके साथ ही कैदियों को भी प्रोडक्ट बनाने का हुनर सीखने का मौका मिलेगा, जिससे वह जेल के बाहर आकर अपनी रोजी-रोटी कमा सकेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया