एमसी कठुआ ने देर रात चलाया सफाई अभियान, अस्थाई सफाई कर्मचारियों ने किया विरोध
- Neha Gupta
- Nov 20, 2024

कठुआ 20 नवंबर (हि.स.)। पिछले 19 दिन से नगर परिषद कठुआ के सफाई कर्मचारी लंबित मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं जिसके चलते पूरे शहर में गंदगी के ढेर लग गए हैं और महामारी का खतरा मंडराने लगा है। जिस पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए देर रात को पुलिस के सहयोग से शहर में सफाई अभियान शुरू किया। जिसके बाद सफाई कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने काम रूकवा दिया।
पुलिस के सहयोग से रात को नगर परिषद कठुआ के सीईओ अमित शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शहर के मुख्य चौक चैराहों से कूड़ा-करकट उठाने का काम शुरू करवाया। अभी सिर्फ दो तीन जगहों से ही कूड़ा-करकट हटाया गया था कि अस्थाई सफाई कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और सफाई अभियान का विरोध करने लगे। इसी बीच कठुआ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जिनके सहयोग से कठुआ शहर के कुछ हिस्से में सफाई की गई। बाद में सफाई कर्मचारियों ने सीईओ कठुआ से अपील की कि काम को तुरंत रूकवाया जाए और उनकी हड़ताल को प्रभावित ना करें जिसके बाद काम को रूकवा दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया