एमसीएम एनसीसी ने 178वें संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में अपनी छाप छोड़ी ..
- Vinod Kumar
- Nov 07, 2024
एमसीएम एनसीसी ने 178वें संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में अपनी छाप छोड़ी
चंडीगढ़ के मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय के एनसीसी (आर्मी विंग) कैडेट्स ने कॉलेज को गौरवान्वित करते हुए जेएनवी, चंडीगढ़ में आयोजित 178वें संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (27 अक्टूबर से 5 नवंबर 2024) में तीन पुरस्कार जीते। जीते गए पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ टीम पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ खेल ट्रॉफी और सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक ट्रॉफी शामिल हैं। वार्षिक अटैचमेंट कैंप में माई भागो आर्म्ड फोर्सेस प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट, मोहाली के 35 कैडेट्स सहित कुल 44 कैडेट्स ने कॉलेज का प्रतिनिधित्व किया। प्रिंसिपल सुश्री सुमन महाजन ने इस उपलब्धि के माध्यम से कॉलेज की उत्कृष्टता की परंपरा को कायम रखने के लिए एनसीसी कैडेट्स को बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी उपलब्धियाँ कॉलेज के विद्यार्थियों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए किए गए ठोस प्रयासों को प्रमाणित करती हैं।