सोनीपत: कन्या विद्यालय में युवकों की घुसपैठ पर महिला आयोग ने की जांच

13 Snp-3   सोनीपत: स्कूल का निरीक्षण करते महिला आयोग         उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल व जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया

सोनीपत, 13 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा

के सोनीपत जिले के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में युवकों के घुसने के मामले

को संज्ञान में लेते हुए बुधवार को हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल

और जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया स्कूल पहुंचे। उन्होंने स्कूल की प्राचार्य, स्टाफ,

और छात्राओं से बातचीत कर मामले की जानकारी ली। सोनिया अग्रवाल ने तुरंत पुलिस को केस

दर्ज कर एक सप्ताह के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए।

मंगलवार

को कुछ युवक स्कूल के अंदर घुसकर वाशरूम तक पहुंच गए थे और छात्राओं के साथ छेड़खानी

कर रहे थे। इस घटना के बाद बुधवार को उपाध्यक्ष अग्रवाल ने सोनीपत पुलिस के कमिश्नर

सतेंद्र गुप्ता से बात कर स्कूल के आसपास सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने स्कूल

प्रशासन की शिकायत के आधार पर पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने और असामाजिक तत्वों को

जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने स्कूल की चारदीवारी

ऊंची करवाने और बंद पड़े नाै सीसीटीवी कैमरों को ठीक कराने के आदेश भी दिए। साथ ही आवश्यकतानुसार

और कैमरे लगवाने का निर्देश दिया।

इस दौरान

एक शिक्षिका द्वारा महिला आयोग की उपाध्यक्ष के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। शिक्षिका

ने उपाध्यक्ष से तीखे लहजे में बात की, छात्राओं पर ही युवकों को बुलाने का आरोप लगाया।

उपाध्यक्ष अग्रवाल ने इस व्यवहार पर आपत्ति जताई और इसे गंभीरता से लेते हुए शिक्षा

विभाग और महिला आयोग अध्यक्ष को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा। उपाध्यक्ष ने कहा कि अगर

शिक्षिका का व्यवहार उनके साथ ऐसा था, तो स्कूल की छात्राओं के साथ कैसा व्यवहार होता

होगा, यह चिंता का विषय है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर