कैलिफोर्निया के हिंदू मंदिर पर हमले की कड़ी निंदा, विदेश मंत्रालय ने कहा- मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो
- Admin Admin
- Mar 09, 2025

नई दिल्ली, 9 मार्च (हि.स.)। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स स्थित हिंदू मंदिर पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों से इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।
रविवार सुबह कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स स्थित बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर हमलावरों ने आपत्तिजनक नारे लिखे और तोड़फोड़ की। इस घटना पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने जारी बयान में कहा, हमने कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स के एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की खबरें देखी हैं। हम इस तरह के घृणित कृत्यों की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। हम स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों से इन कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और पूजा स्थलों की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव पाश