
आइजोल, 13 फरवरी (हि.स.)। असम राइफल्स ने जोखावथर पुलिस विभाग के साथ संयुक्त अभियान में मिजोरम के चंफाई जिले के जोखावथार इलाके में वोकटे काई के जनरल एरिया क्रॉसिंग पॉइंट-1 से मेथामफेटामाइन टेबलेट जब्त की। इनका कुल वजन 57.91 किलोग्राम है और बाजार में इनकी कीमत 173.73 करोड़ रुपये आंकी गई है।
असम राइफल्स ने जब्त मादक पदार्थ को कानूनी कार्रवाई एवं आगे की जांच के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश