कोकराझार में युद्धकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल

कोकराझार (असम), 7 मई (हि.स.)। देश के अन्य जिलों की तरह कोकराझार में भी आज बजाई गई युद्ध का सायरन। आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए कोकराझार जिला प्रशासन द्वारा आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार असम के विभिन्न जिलों के साथ-साथ कोकराझार जिले में आज शाम 4:00 बजे कोकराझार रेल स्टेशन पर युद्धकालीन मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

शाम 4:00 बजे सायरन बजाकर मॉक ड्रिल की शुरुआत की गई और फिर हरे सिग्नल के साथ अग्निशमन तथा राहत कार्य आदि का अभ्यास किया गया।

जिला आयुक्त, पुलिस अधिकारी, एनसीसी और जिला प्रशासन के उच्च पदस्थ अधिकारियों समेत आम लोगों की उपस्थिति में मॉक ड्रिल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

मॉक ड्रिल के बाद जिला आयुक्त मसंदा एम पार्टीन ने पत्रकारों को बताया कि युद्ध को ध्यान में रखते हुए कोकराझार को सी स्तर पर रखा गया है इसलिए युद्ध के समय आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए कौन-कौन से जरुरी कदम उठाए जाने चाहिए इस पर लोगों को और आम जनता को जागरूक करने के लिए सरकार के निर्देश पर इस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है। साथ ही कहा कि सात बजे रात को ब्लैकआउट किया जाएगा। इस दौरान किसी को घबड़ाने और हड़बड़ी करने की अवश्यकता नहीं। इस दौरान लोग अपने-अपने घरों में रहें। इस अवसर पर जिला प्रशासन के बड़े अधिकारी, पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर